टाटा पॉवर पेश करेगी 1993 करोड का राइट निर्गम
Source : business.khaskhabar.com | Mar 10, 2014 | 

मुंबई। बिजली उत्पादक कंपनी टाटा पावर 1,993.38 करोड रूपये का राइट्स निर्गम पेश करने जा रही है। राइट्स निर्गम के लिए रिकार्ड तिथि 20 मार्च निर्धारित की गई है। इससे संबंधित विभिन्न विवरणों की जानकारी कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों की दी गई सूचना में दी।
कंपनी ने 27 फरवरी को हुई बोर्ड बैठक में 1,993.38 करोड रूपये जुटाने के लिए राइट्स निर्गम पेश करने का फैसला किया था। ताजा सूचना के मुताबिक कंपनी इस राइट्स निर्गम के तहत शेयरधारकों को प्रत्येक 50 शेयर पर सात राइट्स शेयर की पेशकश करेगी।
इस निर्गम से जुटाई गई इस राशि विस्तार योजनाओं में लगाई जाएगी। इस निर्गम के तहत 60 रूपये की दर पर एक रूपये अंकित मूल्य वाले कुल 33 करोड, 22 लाख, 30 हजार, 130 शेयर जारी किए जाने हैं। बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 0.25 फीसदी गिरावट के साथ 78.95 रूपये पर बंद हुए।