टाटा मोटर्स बढ़ाएगी यात्री वाहनों की कीमत
Source : business.khaskhabar.com | Dec 11, 2017 | 

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी सभी यात्री वाहनों
की कीमतों में जनवरी से 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने इस
बढ़ोतरी का कारण लागत मूल्य में वृद्धि को बताया है।
टाटा मोटर्स के
अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार) मयंक पारिक ने कहा, ‘‘बाजार की बदलती
स्थितियों, लागत मूल्य में बढ़ोतरी और विभिन्न बाहरी आर्थिक कारणों को
देखते हुए हमने मूल्य में बढ़ोतरी का फैसला किया है।’’
उन्होंने
कहा, ‘‘हम आगामी साल में हमारे विकास दर को बनाए रखने के लिए आशावादी हंै,
जिसमें हमारे मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियो जैसे टियागो, हेक्सा, टिगोर और हाल
ही में लांच किए गए नेक्सॉन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।’’
बयान में
कहा गया कि हाल में लांच किए गए लाइफस्टाइल कॉम्पैक्ट एसयूवी, नेक्सॉन की
शुरुआती कीमत 31 दिसम्बर तक ही मान्य है। उसके बाद टाटा मोटर्स के सभी
वाहनों की कीमत में मॉडल के आधार पर 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।
(आईएएनएस)
[@ हसीन तो बहुत हैं लेकिन हेलन जैसा कोई नहीं..]
[@ रील लाइफ के देवर भाभी रीयल लाइफ में कर रहें है एक दूसरे को डेट]
[@ धुंध से परेशान हैं, हिमाचल की पहाडियों का रूख करें]