टाटा मोटर्स की बिक्री 38 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Mar 03, 2018 | 

नई दिल्ली। वाहन दिग्गज टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री में फरवरी में 38 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज में नियामकीय फाइलिंग में कहा, ‘‘2018 के फरवरी में टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में अपने वाणिज्यिक और यात्री वाहनों के कारोबार में लगातार मजबूत बिक्री करते हुए 38 फीसदी की वृद्धि दर दर्ज की है और कुल 58,993 वाहनों की बिक्री हुई है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 42,679 वाहनों की बिक्री हुई थी।’’
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में घरेलू बाजार में 36 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 41,222 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि एक साल पहले कंपनी ने समान अवधि में कुल 30,407 वाहन बेचे थे।
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से फरवरी तक की अवधि में टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की संचयी बिक्री में 21 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और कुल 3,50,144 वाहनों की बिक्री हुई।
(आईएएनएस)
[@ इन पुत्रों के नाम याद करने भर से, लक्ष्मी दौडी चली आएंगी]
[@ जब पति को खटकने लगे पत्नी!]
[@ B.Spl: एक दो नहीं इन सात अभिनेत्रियों के साथ था अक्षय कुमार का अफेयर]