नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी आगामी फ्लैगशिप
एसयूवी को 'सफारी' के रूप में ब्रांड किया है। टाटा सफारी को भारत में एक
लाइफस्टाइल एसयूवी के तौर पर पेश किया गया था। टाटा मोटर्स के पैसेंजर
व्हीकल्स बिजनेस यूनिट (पीवीबीयू) के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने कहा है,
"सफारी, एक मजबूत ब्रांड होने के साथ-साथ एक प्रतिष्ठित ब्रांड है, जिसे दो
दशक से ज्यादा समय से भारतीय सड़कों पर एसयूवी के बाद सबसे ज्यादा पसंद
किया जाता है। हमें विश्वास है कि सफारी की लॉन्चिंग एक बार फिर से बाजार
को सक्रिय कर देगी।"[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]
[@ शारीरिक शोषण का शिकार हुई थी ये एक्ट्रेस ]
[@ 5टिप्स:हेल्दी रखे,फ्रेश फील कराये ग्रीन कलर]