टाटा मोटर्स की बिक्री 4 फीसदी घटी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2017 | 

नई दिल्ली। वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की मई में बिक्री 4 फीसदी घटी है और कुल 38,361 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल मई में कुल 40,123 वाहनों की बिक्री हुई थी।
कंपनी के मुताबिक उसकी घरेलू बिक्री में 3 फीसदी की गिरावट आई है और कुल 34,461 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2016 के मई में कुल 35,695 वाहनों की बिक्री हुई थी।
पिछले महीने कंपनी के निर्यात में 12 फीसदी की गिरावट आई और कुल 3,900 वाहनों का निर्यात हुआ, जबकि एक साल पहले समान महीने में कुल 4,428 वाहनों का निर्यात हुआ था।
टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (पैसेंजर वेहिकल) मयंक पारीक ने कहा, ‘‘टाटा मोटर्स की बिक्री सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है जिसमें नई पीढ़ी के कारों जैसे टियागो, टाइगोर और हेक्सा की भूमिका है। हालांकि जीएसटी की विभिन्न व्याख्या और अनिश्चितता के कारण जून में खरीद प्रभावित होगी।’’(आईएएनएस)
[@ इस वजह से कुंवारी रह जाती है लड़कियां...]
[@ यहां उलटा स्वस्तिक बनाओ और मुंहमांगी मुराद पाओ
]
[@ ऐश ने पूछा अराध्या से सवाल, किसे पोज दे रही थी? मिला यह क्यूट जवाब]