टाटा मोटर्स ने भारत में लॉन्च की जेस्ट प्रिमियो
Source : business.khaskhabar.com | Mar 05, 2018 | 

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने सोमवार को अपनी जेस्ट सिडैन कार का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस कार में 13 नए फीचर्स दिए गए हैं। जेस्ट प्रिमियो के नाम से पेश नई कार की कीमत नई दिल्ली में 7.53 लाख रुपये है। यह कीमत डीजल वेरियंट की है और इसकी बिक्री देशभर के टाटा मोटर्स सेल्स आउटलेट में होगी। इस मौके पर टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष मयंक पारेक ने कहा कि हम स्पेशल एडिशन जेस्ट को रिप्रेश और ऐनर्जेटिक लुक में पेश करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है जो अपनी क्षमता से ग्राहकों को आकर्षित करेगी। यह इकलौती कॉम्पैक्ट सिडान है जिसे भारत में एनसीएपी ने सुरक्षा मानकों पर 4 स्टार रेटिंग दी है। जेस्ट को भारत में काफी पसंद किया जाता है और कंपनी अब तक इसकी 85,000 से ज़्यादा यूनिट बेच चुकी है।
जानिये:खास फीचर्स-जेस्ट प्रिमियो को कई सारे अतिरिक्त फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
- जेस्ट प्रिमियो की छत पर ग्लॉसी ब्लैक फिनिश, रियरव्यू मिरर्स में बाहर की तरफ पियानो ब्लैक कलर, मल्टू-रिफलेक्टर हेडलैंप्स, एक पियानो ब्लैक हुड स्ट्रिप, डुअल टोन बंपर, पियानो ब्लैक बूट लिड गार्निश और एक प्रीमियो बैज हैं।
-वील्स के लिए भी स्टैंडर्ड सिल्वर कलर दिए गए हैं जबकि ग्राहक अतिरिक्त ऐक्सेसरी के तौर पर एक पियानो ब्लैक स्पॉइलर ऐड कर सकते हैं।
-कार के स्टैंडर्ड फीचर के अलावा, प्रीमियो एडिशन के इंटीरियर में डैशबोर्ड पर एक चिक टैन फिनिश वाला मिड पैड है।
-सीटों को भी नए प्रीमियम फैब्रिक के साथ बनाया गया है जिसकी सिलाई कंट्रास्ट कलर में है और प्रीमियो ब्रांडिंग भी है।
-जेस्ट प्रीमियो के नए मॉडल में हार्मन का बनाया हुआ टाटा का सफल कनेक्टनेक्स्ट टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
-कार में कोई मैकेनिकल अपडेट नहीं किया गया है और जेस्ट प्रीमियो में 1.3 लीटर, 4-सिलिंडर, टर्बोडीजल इंजन को बरकरार रखा गया है।
-स्टैंडर्ड वर्जऩ में भी इसी पावर का इंजन है। 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ, मोटर से 75 पीएस की पावर और 190 एनएम टॉर्क बनता है।
[@ नाम का अक्षर बदलने से बदल सकता है भाग्य]
[@ कुदरती उपाय अपनाइये फटापट कद बढाये]
[@ यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी]