टाटा मोटर्स ने टिगोर एक्सएम सेडान उतारा
Source : business.khaskhabar.com | Sep 10, 2017 | 

नई दिल्ली। प्रमुख वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने शनिवार को अपने सेडान टिगोर का नया वेरिएंट टिगोर एक्सएम सेडान 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत, दिल्ली) में लांच किया।
टाटा मोटर्स के प्रमुख (मार्केटिंग, पीवीबीयू) विवेक श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘हम लगातार हर खंड में अपने वाहन उतार रहे हैं और टिगोर एक्सएम इस उभरते खंड के लिए हमारा जवाब है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे परिवर्तनकारी रणनीति के तहत हम अपनी बाजार हिस्सेदारी सुधारने के लिए तेजी से अपने उत्पाद बाजार में उतार रहे हैं।’’
कंपनी ने बताया कि नया वेरिएंट उसके सभी डीलरशिप पर 15 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
(आईएएनएस)
[@ यहां सुहाग उजड़ने के भय से करवा चौथ का व्रत नहीं]
[@ बालों को देखकर जानें किसी भी लडकी का स्वभाव]
[@ शादी के बाद बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने फिल्मों को कहा अलविदा]