टाटा मोटर्स की जून में बिक्री 9 फीसदी गिरी
Source : business.khaskhabar.com | July 02, 2017 | 

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने शनिवार को कहा कि जून माह में कंपनी की बिक्री में नौ फीसदी की गिरावट आई है।
टाटा मोटर्स ने जून, 2017 में 40,358 वाहनों की बिक्री की, जबकि जून, 2016 में कंपनी ने 44,525 वाहन बेचे थे।
कंपनी ने बताया कि जून में उसकी घरेलू बिक्री में पांच फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। टाटा मोटर्स ने जून, 2016 में 38,718 वाहन बेचे थे, जबकि इस साल इसी अवधि में कंपनी ने 36,854 वाहन बेचे।
कंपनी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘‘जीएसटी को लेकर जून, 2017 में ग्राहकों में पनपे असमंजस के चलते यात्री वाहनों की बिक्री प्रभावित हुई है, जबकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में माह-दर-माह आधार पर वृद्धि दर्ज की गई है।’’
बयान के अनुसार, कंपनी की यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। टाटा मोटर्स ने जून, 2017 में 11,176 वाहन बेचे, जबकि जून, 2016 में यह संख्या 12,482 थी।
वहीं टाटा के वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री दो फीसदी गिरकर जून, 2017 में 25,678 वाहन रही।
कंपनी का जून में निर्यात भी 40 फीसदी गिरा है। आपूर्ति में अवरोधों के चलते टाटा मोटर्स ने जून, 2017 में 25,678 वाहन निर्यात किए।(आईएएनएस)
[@ ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें]
[@ स्लीपिंग पोजिशन खोलेगी आपके रोमांस के राज]
[@ लडके कौन सी बात पसंद करते हैं लडकियों में]