टाटा मोटर्स की जून में घरेलू बिक्री 54 फीसदी रही
Source : business.khaskhabar.com | July 02, 2018 | 

मुंबई। ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने रविवार को जून 2018 के लिए अपने घरेलू बिक्री में 54 फीसदी की वृद्धि की सूचना दी।
ऑटोमोबाइल कंपनी के अनुसार, समीक्षाधीन महीने के दौरान घरेलू बिक्री 56,773 वाहनों की रही। बीते साल इसी अवधि के दौरान 36,836 वाहनों की बिक्री हुई थी।
तिमाही आधार पर कंपनी की अप्रैल-जून 2018 की अवधि के दौरान घरेलू बिक्री में 64 फीसदी की वृद्धि हुई। बीते साल के 100,141 वाहनों की तुलना में इस अवधि में 164,579 वाहनों की बिक्री हुई। ऐसा कंपनी के घरेलू बाजार में महीने दर महीने मजबूत बिक्री के जारी रहने से हुआ।
(आईएएनएस)
[@ परीक्षा और इंटरव्यू में पानी हैं सफलता तो अपनाएं ये उपाय]
[@ इंटरनेट के अलावा Wi Fiके ये 6 काम जान चौंक जाएंगे]
[@ अचानक बदला इस लडकी का ब्लड ग्रुप, जानिए कैसे]