टाटा मोटर्स समूह की वैश्विक थोक बिक्री 22 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Dec 09, 2017 | 

मुंबई। वाहन निर्माता टाटा मोटर्स समूह की वैश्विक थोक बिक्री में नवंबर में 22 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
टाटा मोटर्स समूह के अनुसार, समीक्षाधीन माह में उसकी कुल वैश्विक थोक बिक्री, जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) समेत बढक़र 1,12,473 वाहनों की रही।
टाटा मोटर्स समूह ने एक बयान में कहा, ‘‘नवंबर में टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देइबू रेंज के वाहनों की कुल बिक्री 40,845 वाहनों की रही, जोकि साल 2016 के नवंबर की तुलना में 51 फीसदी अधिक है।’’
बयान में कहा गया है, ‘‘कंपनी की सभी यात्री वाहनों की नवंबर में थोक बिक्री 71,628 वाहनों की रही, जोकि पिछले साल के नवंबर की तुलना में 10 फीसदी अधिक है।’’
समूह ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में जेएलआर की वैश्विक बिक्री 54,244 वाहनों की रही।
(आईएएनएस)
[@ लकवे के मरीज यहां से जाते है ठीक होके ]
[@ राजनीति में दिलचस्पी तो बनाए इसमें Career]
[@ अलग दिखने के लिए तोड दी सभी सीमाएं]