टाटा मोटर्स समूह की वैश्विक थोक बिक्री जून में गिरी
Source : business.khaskhabar.com | July 13, 2017 | 

नई दिल्ली। वाहन निर्माता टाटा मोटर्स समूह ने बुधवार को कहा कि उसकी वैश्विक थोक बिक्री में जून में 2 फीसदी की गिरावट देखी गई है, जिसमें जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की बिक्री भी शामिल है।
समूह के मुताबिक जून में उसकी वैश्विक थोक बिक्री घटकर 90,966 वाहन रह गई।
समूह ने एक बयान में कहा, ‘‘जून में टाटा मोटर्स की वाणिज्यिक वाहनों और टाटा डेइवू की वैश्विक थोक बिक्री 30,241 वाहन रही, जो साल 2016 के जून की तुलना में 8 फीसदी कम है।’’
इसमें आगे कहा गया, ‘‘सभी यात्री वाहनों की वैश्विक थोक बिक्री जून में 60,725 वाहन रहे, जो कि साल 2016 की जून की तुलना में 1 फीसदी अधिक है।’’
समूह ने बताया कि समीक्षाधान माह में उसकी जेएलआर ब्रांड की कुल वैश्विक बिक्री 49,422 वाहनों की हुई।
बयान में कहा गया, ‘‘समीक्षाधीन माह में जगुआर की वैश्विक थोक बिक्री 12,463 वाहनों की रही, जबकि लैंड रोवर की इस माह में वैश्विक थोक बिक्री 36,959 वाहनों की रही।’’
(आईएएनएस)
[@ स्लिम और हॉट दिखने के लिए आजमाए यह टिप्स]
[@ गर्लफ्रेंड को मनाने के कारगर टिप्स]
[@ कहीं भी योग करने लगती है ये लडकी..]