टाटा मोटर्स ने सतीश बोरवानकर को सीओओ नियुक्त किया
Source : business.khaskhabar.com | Jun 06, 2017 | 

मुंबई। प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने सोमवार को सतीश बोरवानकर को मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) के पद पर नियुक्त करने की घोषणा की।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘टाटा मोटर्स के बोर्ड ने सतीश बोरवानकर के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यकाल को दो सालों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है साथ ही उन्हें तुरंत प्रभाव से सीओओ नियुक्त किया है।’’
बयान के मुताबिक एक अन्य घटनाक्रम में रविंद्र पिशारोडी ने कार्यकारी निदेशक (वाणिज्यिक वाहन) और वाहन कंपनी तथा इससे जुड़ी कंपनियों के निदेशक पद से निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया है।
बयान में कहा गया, ‘‘पिशारोडी ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अगली सूचना तक वह कंपनी को सेवा देते रहेंगे। टाटा मोर्टस व्यावसायिक वाहन व्यवसाय और कार्यकारी समिति में दक्ष योगदान के लिए पिशारोडी का धन्यवाद करती है तथा उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए बेहतरीन शुभकामनाएं देती है। उनके उत्तराधिकारी की घोषणा जल्द की जाएगी।’’
(आईएएनएस)
[@ कमाल के उपाय वजन कंट्रोल करने के...]
[@ आखिर पीजी डिप्लोमा की डेफिनेशन क्या है?]
[@ यहां पति-पत्नी 5 दिनों के लिए बन जाते हैं एक दूसरे से अंजान, जानिए क्यों ]