businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा मोटर्स और किआ इंडिया यात्री वाहनों के पोर्टफोलियो में कीमतें बढ़ाएंगी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 09, 2024 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tata motors and kia india to hike prices across passenger vehicle portfolio 688666नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने सोमवार को इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) सहित अपने यात्री वाहन (पीवी) पोर्टफोलियो की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की घोषणा की। कीमतों में यह बढ़ोत्तरी नए साल की शुरुआत से प्रभावी होगी। 

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वाहनों की कीमत में वृद्धि मॉडल और वेरिएंट के आधार पर होगी। ऑटोमेकर ने जानकारी दी कि इनपुट लागत और मुद्रास्फीति में वृद्धि को ऑफसेट करने के लिए वाहनों की कीमत बढ़ाई जा रही है। किआ इंडिया ने भी 1 जनवरी से अपने पूरे लाइनअप में 2 प्रतिशत तक की कीमत वृद्धि की घोषणा की, जिसका मुख्य कारण कमोडिटी की बढ़ती कीमतें और सप्लाई चेन से जुड़ी लागतों में वृद्धि का होना है। 

किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बिक्री और विपणन, हरदीप सिंह बरार ने कहा, "किआ में, हम अपने मूल्यवान ग्राहकों को उच्चतम गुणवत्ता के असाधारण, टेक्निकली एडवांस्ड व्हीकल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हालांकि, कमोडिटी की कीमतों में लगातार वृद्धि, प्रतिकूल विनिमय दरों और बढ़ी हुई इनपुट लागतों की वजह से एक जरूरी प्राइस एडजस्टमेंट को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।" 

उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों के बावजूद, किआ लागत वृद्धि का एक महत्वपूर्ण हिस्सा वहन कर रही है, जिससे हमारे ग्राहकों पर वित्तीय प्रभाव कम से कम हो रहा है, ताकि वे अपनी जेब पर ज्यादा बोझ डाले बिना अपने पसंदीदा किआ वाहनों का आनंद लेना जारी रख सकें। किआ ने अब तक भारत और विदेशी बाजारों में संयुक्त रूप से 1.6 मिलियन यूनिट बेची हैं। कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली इनोवेशन सेल्टोस ने 6,70,000 यूनिट की बिक्री को पार कर लिया है, इसके बाद सोनेट ने 4,80,000 यूनिट, कैरेंस ने 2,14,400 यूनिट और कार्निवल ने 15,000 यूनिट से ज्यादा की बिक्री की है। 

मारुति सुजुकी इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) जैसी ऑटोमेकर कंपनियों ने पहले ही अपने एसयूवी, पीवी और कमर्शियल व्हीकल (सीवी) रेंज की कीमतों में बढ़ोत्तरी की घोषणा कर दी है, जो जनवरी से प्रभावी होगी। मारुति सुजुकी इंडिया ने घोषणा की है कि कंपनी 1 जनवरी से अपनी कारों की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी करेगी और यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी। 

हुंडई मोटर इंडिया ने इनपुट लागत और अन्य कारकों में वृद्धि के कारण वाहनों की कीमत बढ़ाएगी। ऑटोमेकर ने कहा कि कीमतों में वृद्धि सभी मॉडलों पर की जाएगी और यह वृद्धि 25,000 रुपये तक होगी। -IANS

[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]


[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]


[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]