GMR की हवाईअड्डा इकाई में हिस्सेदारी खरीदेंगे टाटा, GIC, SSG
Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2019 | 

नई दिल्ली। जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर ने बुधवार को कहा कि टाटा समूह, इसके साथ सिंगापुर का सॉवरेन वेल्थ फंड ‘जीआईसी’ व एसएसजी कैपिटल मैनेजमेंट जीएमआर एयरपोर्ट लिमिटेड (जीएएल) में 8,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।
यह निवेश टाटा समूह के हवाईअड्डा व्यवसाय में प्रवेश का प्रतीक है।
कंपनी ने एक नियामकीय दाखिले में कहा कि जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर ने निवेशकों के साथ एक ‘बाइंडिंग टर्म शीट’ पर हस्ताक्षर किया है, जिसके अनुसार निवेशक हवाईअड्डा व्यवसाय में राशि के निवेश पर सहमत हुए हंै।
इसमें कहा गया, ‘‘8000 करोड़ रुपये की निवेश राशि में जीएएल में 1,000 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश और 7,000 करोड़ रुपये जीआईएल व उसकी सहायक कंपनियों से जीएएल के इक्विटी शेयरों की खरीद के लिए होंगे।’’
इस निवेश के बाद जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर व इसकी सहायक कंपनियों की जीएएल में 54 फीसदी की हिस्सेदारी होगी। टाटा की 20 फीसदी की हिस्सेदारी होगी, जीआईसी की 15 फीसदी, एसएसजी की 10 फीसदी व कर्मचारी कल्याण ट्रस्ट की 2 फीसदी की हिस्सेदारी होगी।
(आईएएनएस)
[@ फिट रहने में वसायुक्त चॉकलेट और मांस अधिक मददगार]
[@ घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म]
[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]