टाटा कैपिटल ने ब्रिनटन फार्मा में 40 लाख डॉलर का किया निवेश
Source : business.khaskhabar.com | May 05, 2017 | 

पुणे। प्रमुख दवा उत्पादक कंपनी ब्रिनटन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि टाटा कैपिटल हेल्थकेयर फंड ने कंपनी की शेयर हिस्सेदारी के लिए 40 लाख डॉलर (25.7 करोड़ रुपये) का निवेश किया है।
कंपनी ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘यह निवेश नए क्षेत्रों जैसे बाल चिकित्सा और स्त्री रोग विभागों में प्रवेश करने में हमारी सहायता करेगा और इससे वर्तमान में आठ देशों में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय परिचालन का 32 देशों में विस्तार किया जाएगा।’’
ब्रिनटन के प्रबंध निदेशक राहुल दरदा ने एक बयान में कहा, ‘‘चूंकि चिकित्सीय क्षेत्रों में त्वचाविज्ञान और कॉस्मेट्यूटिल्स का बाजार सालाना 15 फीसदी सीएजीआर दर से बढ़ रहा है। इस क्षेत्र में अनुसंधान और विकास से कंपनी नवाचार में प्रवेश करेगी। इसलिए हम विकास के लिए एक चिकित्सा-केंद्रित दृष्टिकोण अपना चुके हैं।’’
उन्होंने कहा कि इस भागीदारी से कंपनी की विकास संभावनाओं को आगे बढ़ाने की संभावना है।
ब्रिनटन के उपराष्ट्रपति विजयी क्रिस्टोफर ने इस अवसर पर कहा कि टाटा कैपिटल निवेश फार्मा कंपनी की मजबूत नींव का एक प्रमाण है।
क्रिस्टोफर ने कहा, ‘‘हम भविष्य के बारे में आशावादी हैं और वित्त वर्ष 2021 तक त्वचाविज्ञान खंड में 300 करोड़ रुपये के कारोबार का रोडमैप तैयर कर रहे हैं।’’
(आईएएनएस)
[@ नींद में आते हैं बुरे सपने? हो जाइए सावधान!]
[@ ऐसे पता चलता है व्यक्ति का आकर्षण]
[@ शर्मनाक हार के बाद विराट बोले-कप्तान के लिए टिप्पणी करना मुश्किल]