टाटा एस ने 20 लाख बिक्री का आंकड़ा किया पार
Source : business.khaskhabar.com | Dec 20, 2017 | 

नई दिल्ली। मिनी-ट्रक टाटा एस ने 20 लाख वाहनों की बिक्री के आंकड़े को पार कर एक महत्वपूर्ण कीर्तिमान हासिल किया है। 2005 में पेश टाटा एस भारत में सफलतापूर्वक मिनी-ट्रक की अवधारणा को लाने में अग्रणी रहा है।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि पिछले 12 वर्षों के दौरान हर 3 मिनट में टाटा एस एक नए कारोबार को जन्म देता है, रोजगार पैदा करता है और उद्यमशीलता के अवसरों को प्रेरित कर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप भारत के सुदूर इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन में बदलाव आ रहा है।
रणनीतिक तौर पर अंतिम छोर तक परिवहन से जुड़े सभी कार्यों को पूरा करने के लिए तैयार टाटा एस भारत में अनगिनत छोटे स्तर के ट्रांसपोर्टरों और उद्यमियों के बीच विश्वसनीयता और व्यावसायिक सफलता का पर्याय बन गया है।
टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन कारोबार के प्रमुख गिरीश वाघ ने कहा, ‘‘यह महान गर्व का क्षण है और यह हमारे ग्राहकों की ओर से यह प्रमाण है कि भारत का पहली मिनी-ट्रक, हमारा छोटा चमत्कार-टाटा एस ने महज 12 साल के अपने शानदार सफर में 20 लाख वाहनों के सडक़ पर फर्राटे भरने का महत्वपूर्ण कीर्तिमान हासिल किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘65 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ बाजार में अग्रणी टाटा एस ने उद्योग में सर्वाधिक बहुमुखी छोटे वाणिज्यिक वाहन के तौर पर खुद को साबित किया है। अंतिम छोर तक परिवहन की उभरती जरूरतों से लेकर भारत को स्वच्छ बनाने के सरकार के स्वच्छ भारत मिशन तक और परिवारों तक गैस सिलिंडरों की आपूर्ति कर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तक में टाटा एस योगदान दे रहा है।’’ (आईएएनएस)
[@ मांगलिक दोष,आइये इसे समझें]
[@ इन तस्वीरों को देख हो जाएं लोट-पोट
]
[@ ब्लैकमेलिंग
गिरोह में फिल्म और टीवी की कई महिला कलाकार भी शामिल]