businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टैबलेट की बिक्री में दूसरी तिमाही में भी गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Sep 14, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 tablet shipment in india continues to dip in q2 255952नई दिल्ली। पिछली तिमाही में देश में टैबलेट पीसी की बिक्री में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। साल 2017 की दूसरी तिमाही में कुल 6.8 लाख टैबलेट की बिक्री हुई। एक नई रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गई।

मार्केट इंटेलीजेंस फर्म सीएमआर इंडिया के मुताबिक साल की दूसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

हालांकि टैबलेट के गिरते बाजार में डेटाविंड 27 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है। उसके बाद आईबॉल है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 16 फीसदी है, जबकि लेनोवो और सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 14-14 फीसदी है।

सीएमआर इंडिया की विश्लेषक मेनका कुमारी ने एक बयान में कहा, ‘‘जिस तरह से स्मार्टफोन का बाजार 4जी की तरफ बढ़ रहा है, वही प्रचलन टैबलेट बाजार में भी देखा जा रहा है। सिम-इनेबल्ड डिवाइस की मांग लगातार बढ़ रही है, जबकि वाईफाई इनेबल्ड डिवाइस की मांग विद्यार्थी समुदाय की तरफ से ज्यादा है।’’

इस रिपोर्ट में कहा गया कि 4जी, 2जी और वाईफाई आधारित टैबलेट की मांग में क्रमश: 8 फीसदी, 17 फीसदी और 21 फीसदी की तेजी आई है, जबकि 3जी टैबलेट की मांग में समीक्षाधीन अवधि में 19 फीसदी की तेज गिरावट दर्ज की गई है।

इसके अलावा टैबलेट बाजार में एंड्रायड सबसे आगे हैं और इसकी 90 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है, जबकि आईओएस की बाजार हिस्सेदारी 10 फीसदी पर स्थिर है।

इस रिपोर्ट में कहा गया कि फैबलेट की मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद है, क्योंकि यह सस्ती कीमत में नवीनतम तकनीक के साथ उपलब्ध हैं।(आईएएनएस)

[@ अनोखा जिम, लडकियां देती है मसल्स बनाने की ट्रेनिंग]


[@ लाल किताब : 5 दिन के 5 उपाय बदल देंगे आपकी तकदीर]


[@ ये हैं चुडैलों के गांव, तस्वीरें देख दंग रह जाएंगे आप]