businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सुजुकी ने फ्लिपकार्ट से मिलाया हाथ, ऑनलाइन बुकिंग से बढ़ेगी दोपहिया वाहनों की पहुंच

Source : business.khaskhabar.com | Apr 16, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 suzuki joins hands with flipkart online booking will increase the reach of two wheelers 715774बेंगलुरु। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने डिजिटल फुटप्रिंट को मजबूत करते हुए प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। इस सहयोग के माध्यम से, ग्राहक अब सुजुकी के चुनिंदा दोपहिया वाहनों को ऑनलाइन बुक कर सकेंगे। फिलहाल, यह ऑनलाइन बुकिंग सुविधा आठ राज्यों - कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, मेघालय और मिजोरम में उपलब्ध कराई गई है। 
इस शुरुआती चरण में, ग्राहक सुजुकी के छह लोकप्रिय मॉडलों - अवेनिस स्कूटर और गिक्सर, गिक्सर एसएफ, गिक्सर 250, गिक्सर एसएफ 250 और वी-स्ट्रॉम एसएक्स मोटरसाइकिलों को फ्लिपकार्ट के माध्यम से बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया ग्राहकों को फ्लिपकार्ट पर अपनी पसंदीदा वेरिएंट का चयन करने और ऑर्डर देने की सुविधा प्रदान करती है। इसके बाद, निकटतम अधिकृत सुजुकी डीलरशिप बुकिंग प्रक्रिया को आगे बढ़ाने, दस्तावेजी कार्रवाई में सहायता करने और पंजीकरण पूरा होने पर वाहन की डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए ग्राहक से संपर्क करेगी। 
हालांकि, सुजुकी के सर्वाधिक बिकने वाले स्कूटर, एक्सेस और बर्गमैन स्ट्रीट रेंज को फिलहाल इस ऑनलाइन बुकिंग सेवा में शामिल नहीं किया गया है। फरवरी 2006 में भारत में परिचालन शुरू करने वाली सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया का गुरुग्राम के खेड़की दौला में स्थित विनिर्माण संयंत्र प्रति वर्ष 1.3 मिलियन यूनिट की उत्पादन क्षमता रखता है।
कंपनी भविष्य में इस डिजिटल बुकिंग सुविधा का विस्तार अन्य राज्यों तक करने की योजना बना रही है, जिससे देशव्यापी ग्राहकों के लिए सुजुकी के दोपहिया वाहनों की पहुंच और सुगम हो सकेगी। यह साझेदारी सुजुकी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे कंपनी ऑनलाइन बिक्री चैनल का लाभ उठाकर अपनी बाजार उपस्थिति को और मजबूत कर सकेगी।

[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]