टाटा की इलेक्ट्रिक नेक्सॉन साल के अंत में होगी लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Oct 04, 2019 | 

मुंबई। ऑटोमोबाइल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने गुरुवार को कहा कि वह वित्तवर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही के दौरान अपनी एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) नेक्सॉन ईवी को लॉन्च करेगी। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कार होगी, जिसकी कीमत 15 लाख से 17 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है।
कंपनी के अनुसार, नेक्सॉन ईवी हाल ही में पेश की गई 'जिपट्रॉन' तकनीक के साथ लॉन्च होगी।
कंपनी का कहना है कि नेक्सॉन ईवी बेहतरीन व कनेक्टेड ड्राइव पसंद करने वाले ग्राहकों को लुभाएगी।
इस कार को एक बार पूरा चार्ज करने के बाद करीब 300 किमी तक चलाया जा सकेगा।
इस कार में एक उच्च वोल्टेज प्रणाली का इस्तेमाल किया गया है। इसमें तेजी से चार्ज करने की क्षमता है और इसकी बैटरी व मोटर की आठ साल की वारंटी होगी। (आईएएनएस)
[@ इस एलीट क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, बने T20 के 9वें क्रिकेटर]
[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]
[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]