businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सुंदर पिचाई ने पूर्व यूट्यूब सीईओ सुसान वोज्स्की के निधन पर जताया दुख

Source : business.khaskhabar.com | Aug 10, 2024 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 sundar pichai expressed grief over the death of former youtube ceo susan wojcicki 660745
नई दिल्ली । यूट्यूब की पूर्व सीईओ सुसान वोज्स्की का निधन हो गया है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।


सुंदर पिचाई ने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, ''सुसान वोज्स्की, जो कभी गूगल के इतिहास की एक प्रमुख हस्ती थीं, कैंसर से दो साल की लड़ाई के बाद उनका निधन हो गया। वोज्स्की ने यूट्यूब के विकास में अहम भूमिका निभाई।

दो साल तक कैंसर से पीड़ित रहने के बाद, मेरी प्रिय मित्र सुसान वोज्स्की हमें छोड़ कर चली गई। मैं काफी दुखी हूं। वह Google के इतिहास में किसी अन्य व्यक्ति की तरह ही महत्वपूर्ण हैं, और उनके बिना दुनिया की कल्पना करना कठिन है। वह एक अविश्वसनीय व्यक्ति, लीडर और मित्र थीं, जिनका दुनिया पर जबरदस्त प्रभाव था और मैं अनगिनत गूगलर्स में से एक हूं, जो कह सकते हैं कि वे सुसान को जानते थे।

हम उन्हें बहुत याद करेंगे। उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं। रेस्ट इन पीस सुसान।

उन्होंने आगे लिखा ''वो गूगल के शुरुआती कर्मचारियों में से एक थीं और उन्हें एडसेंस बनाने के लिए 'गूगल फाउंडर्स अवार्ड' मिला था।

यूट्यूब के सीईओ के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान यह प्लेटफॉर्म एक वैश्विक पावरहाउस के रूप में विकसित हुआ, जिससे लाखों कंटेट क्रिएटर्स और अरबों दर्शकों पर असर पड़ा।

बता दें कि सुसान वोज्स्की ने 2014 से 2023 की शुरुआत तक अल्फाबेट की सहायक कंपनी यूट्यूब का नेतृत्व किया। फरवरी 2023 में सुसान वोज्स्की के गूगल के स्वामित्व वाली कंपनी छोड़ने के बाद भारतीय-अमेरिकी नील मोहन को यूट्यूब का नया सीईओ नियुक्त किया गया था।

--आईएएनएस

 

[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]


[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]