businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सन फार्मा करेगी अमेरिकी आक्यूलर टेक्नोलॉजीज का अधिग्रहण

Source : business.khaskhabar.com | Oct 28, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sun pharma to acquire us based ocular technologies 112877चेन्नई। भारतीय दवा की कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, आक्यूलर टेक्नोलॉजीज, सर्ल (ओटीएस) के अधिग्रहण के लिए समझौता किया है।

बुधवार देर रात जारी एक बयान में सन फार्मा ने कहा कि ओटीएस, यूवेन थेरेपटिक्स (एयूवेन) की एक पोर्टफोलियो कंपनी है, एक अंतर्राष्ट्रीय प्राइवेट इक्विटी कंपनी जिसने चिकित्सकीय औषधियों के त्वरित विकास पर ध्यान केंद्रित किया है।

सन फार्मा एयूवेन को 4 करोड़ डॉलर अग्रिम भुगतान करेगा।

ओटीएस के पास सेसीरा (साइक्लोस्पोरीन ए, 0.09 प्रतिशत ऑप्थैलेमिक सल्यूशन) का विशेष, दुनिया भर में अधिकार है।

सेसीरा वर्तमान में नैदानिक परीक्षण के तीसरे चरण में है। इसका ड्राई आई डिजीज के उपचार के लिए परीक्षण किया जा रहा है। यह एक नेत्र के सूजन से जुड़ी बीमारी है, इससे सिर्फ अमेरिका में करीब 16 करोड़ लोग प्रभावित है।

एक बयान में सन फार्मा के प्रबंध निदेशक दिलीप संाधवी ने कहा, ‘‘यह सशक्त अधिग्रहण हमारे वैश्विक ब्रांडेड विशेषता पोर्टफोलियो के निरंतर प्रगति का प्रतीक है। ’’ (आईएएनएस)