businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सन फार्मा ने तीन करोड़ डॉलर में खरीदी अमेरिकी कंपनी की 16.7 फीसदी हिस्सेदारी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 19, 2023 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 sun pharma buys 167 percent stake of american company for $30 million 606869मुंबई। भारत की सन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसने अमेरिकी कंपनी लिंड्रा थेरेप्यूटिक्स इंक में तीन करोड़ डॉलर में 16.7 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए समझौता किया है।

मैसाचुसेट्स स्थित लिंड्रा थेराप्यूटिक्स, लंबे समय तक काम करने वाली ओरल (एलएओ) थेरेपी के लिए नई डिलीवरी तकनीक विकसित करने के व्यवसाय में लगी हुई है।

सन फार्मा ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि यह नवीन दवा वितरण प्रौद्योगिकियों के विकास का समर्थन करने और कुछ अणुओं और क्षेत्रों के लिए प्रौद्योगिकी तक पहुंच प्राप्त करने के लिए रणनीतिक निवेश कर रहा है।

इसमें कहा गया है कि लेनदेन कुछ शर्तों के अधीन दिसंबर 2023 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।

लिंड्रा की स्थापना 2015 में एमआईटी में लैंगर लैब से निकली तकनीक के साथ की गई थी। कंपनी ने 2022 में 1.07 करोड़ डॉलर का कारोबार किया।

--आईएएनएस

[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]