businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश में चीनी का उत्पादन 31 मार्च तक 19 फीसदी बढ़कर 277.57 लाख टन हुआ : इस्मा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 02, 2021 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 sugar production in the country increased by 19 percent to 27757 lakh tonnes as on 31 march isma 474043नई दिल्ली। चीनी का उत्पादन चालू गन्ना पेराई सीजन 2020-21 (अक्टूबर-सितंबर) के दौरान 31 मार्च तक पिछले साल से 19 फीसदी बढ़कर 277.57 लाख टन हो गया है, जबकि 221 मिलों में उत्पादन जारी है। उद्योग संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर की चीनी मिलों ने 31 मार्च 2021 तक 277.57 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है जोकि पिछले साल की समान अवधि के उत्पादन के आंकड़े 233.14 लाख टन से 44.43 लाख टन यानी 19.05 फीसदी अधिक है।

महाराष्ट्र में चीनी का उत्पादन 100.47 लाख टन हो चुका है, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 59 लाख टन हुआ था।

वहीं, उत्तर प्रदेश में इस साल अब तक 93.71 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है, जबकि पिछले साल 97.20 लाख टन हुआ था।

देश के तीसरे सबसे बड़े चीनी उत्पादक प्रदेश कर्नाटक में इस साल 41.39 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 33.50 लाख टन हुआ था। कर्नाटक में इस सीजन में 42.5 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान है।

गुजरात में चीनी का उत्पादन इस साल 9.15 लाख हो चुका है, जबकि पिछले साल 8.5 लाख टन हुआ था। चीनी का उत्पादन तमिलनाडु में 5.08 लाख टन हुआ है, जबकि बाकी जिन राज्यों मेंब27.77 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है, उनमें आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़, राजस्थान और ओडिशा शामिल हैं।

इस्मा ने बताया कि सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 28 फरवरी तक देशभर में गन्ना उत्पादकों का मिलों पर चालू सत्र का बकाया 22,900 करोड़ रुपये था, जोकि पिछले साल के इसी अवधि के दौरान बकाया 19,200 करोड़ रुपये से ज्यादा है। (आईएएनएस)

[@ TV पर आने से पहले मनोरंजन के लिए फिल्में देखती थीं रीना, लेकिन...]


[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]


[@ परिवार और बढ़ाने की इच्छुक है ये हसीना]