साल के आखिरी दिन बीएसई के शुरुआती कारोबार में मजबूती
Source : business.khaskhabar.com | Dec 31, 2018 | 

मुंबई। साल के आखिरी दिन सोमवार को देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.28 बजे 102.35 अंकों की बढ़त के साथ 36,179.07 पर कारोबार करते देखा गया।
पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को भी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए थे। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 269.44 अंकों की तेजी के साथ 36,076.72 पर और निफ्टी 80.10 अंकों की तेजी के साथ 10,859.90 पर बंद हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार सुबह 162.47 अंकों की मजबूती के साथ 36,239.19 पर खुला।
(आईएएनएस)
[@ इन राशियों की लडकियां किसी को भी कर सकती हैं आकर्षित, जानें कैसे!]
[@ नई-नई नौकरी है तो बचें इन गलतियों से..]
[@ बेहतर पार्टनर बनाने में मददगार साबित होती है यह बात]