businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 429 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Feb 19, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets rise sensex up 429 points 430486मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 428.62 अंकों की तेजी के साथ 41,323.00 पर और निफ्टी 137.80 अंकों की तेजी के साथ 12,130.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 227.13 अंकों की तेजी के साथ 41,121.51 पर खुला और 428.62 अंकों या 1.05 फीसदी तेजी के साथ 41,323.00 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,357.16 के ऊपरी स्तर व 41,048.93 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही। हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.71 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.61 फीसदी), रिलायंस (2.60 फीसदी), ओएनजीसी (2.47 फीसदी) व एचडीएफसी (2.34 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- सनफार्मा (1.33 फीसदी), टीसीएस (0.93 फीसदी), भारती एयरटेल (0.80 फीसदी), एलटी (0.38 फीसदी) व इंडसइंड बैंक (0.28 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 206.40 अंकों की तेजी के साथ 15,631.91 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 204.15 अंकों की तेजी के साथ 14,671.58 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 98.10 अंकों की तेजी के साथ 12,090.60 पर खुला और 137.80 अंकों या 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 12,130.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 12,134.70 के ऊपरी स्तर और 12,042.10 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। ऊर्जा (2.37 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (2.12 फीसदी), तेल एवं गैस (1.61फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.53 फीसदी) व बिजली (1.52 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1513 शेयरों में तेजी और 1016 में गिरावट रही, जबकि 178 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। (आईएएनएस)

[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]


[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ इस शो से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही है अभिनेत्री साक्षी तंवर]