businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 353 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | Feb 05, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets rise sensex up 353 points 428326मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 353.28 अंकों की तेजी के साथ 41,142.66 पर और निफ्टी 110.60 अंकों की तेजी के साथ 12,090.25 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 132.33 अंकों की तेजी के साथ 40,921.71 पर खुला और 353.28 अंकों या 0.87 फीसदी के साथ 41,142.66 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,177.00 के ऊपरी स्तर व 40,703.32 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। टाटा स्टील (5.14 फीसदी), भारती एयरटेल (2.77 फीसदी), एचडीएफसी (1.95 फीसदी), टीसीएस (1.78 फीसदी) व एलटी (1.57 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- हीरो मोटो कॉर्प (3.55 फीसदी), पॉवरग्रिड (2.44 फीसदी), मारुति (2.25 फीसदी), एशियन पेंट (0.98 फीसदी) व (0.58 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 209.42 अंकों की तेजी के साथ 15,708.17 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 108.00 अंकों की तेजी के साथ 14,653.51 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.20 अंकों की तेजी के साथ 12,005.85 पर खुला और 110.60 अंकों या 0.94 फीसदी तेजी के साथ 12,090.25 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 12,098.15 के ऊपरी स्तर और 11,953.35 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (2.90 फीसदी), दूरसंचार (2.58 फीसदी), रियल्टी (2.56 फीसदी), औद्योगिक (1.97 फीसदी) व पूंजीगत वस्तुएं (1.64 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- बिजली (0.21 फीसदी), यूटीलिटीज (0.20 फीसदी) व उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (0.05 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1320 शेयरों में तेजी और 1143 में गिरावट रही, जबकि 197 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। (आईएएनएस)

[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]


[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ ये ब्यूटीक्वीन वैक्यूमक्लीनर से शरीर करे साफ...]