शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 373 अंक ऊपर
Source : business.khaskhabar.com | Sep 14, 2018 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 372.68 अंकों की तेजी के साथ 38,090.64 पर और निफ्टी 145.30 अंकों
की तेजी के साथ 11,515.20 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज
(बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 221.33 अंकों
की तेजी के साथ 37,939.29 पर खुला और 372.68 अंकों या 0.99 फीसदी की तेजी
के साथ 38,090.64 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,125.62
के ऊपरी स्तर और 37,859.52 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30
में से 28 शेयरों में तेजी रही। वेदांत (5.25 फीसदी), पॉवरग्रिड (3.57
फीसदी), एशियन पेंट्स (3.04 फीसदी), एनटीपीसी (3.00 फीसदी) और यस बैंक
(2.75 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के दो शेयरों - कोल इंडिया (1.42 फीसदी) और इंफोसिस (1.01 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई
के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक
260.52 अंकों की तेजी के साथ 16,349.97 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 227.54
अंकों की तेजी के साथ 16,670.93 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 73.6 अंकों की तेजी
के साथ 11,443.50 पर खुला और 145.30 अंकों या 1.28 फीसदी तेजी के साथ
11,515.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,523.25 के ऊपरी
और 11,430.55 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में
तेजी रही, जिसमें - रियल्टी (3.29 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.66 फीसदी),
बिजली (2.55 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.26 फीसदी), धातु (2.26
फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (2.26 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई में
कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,811 शेयरों में तेजी और 850 में
गिरावट रही, जबकि 170 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)
[@ करना है कुछ हटके...तो बन जाएं बार टेंडर!]
[@ चाहें रोमांच तो इवेंट मैनेजमेंट है बेस्ट ऑप्शन]
[@ जब बंदर ने फहराया सरकारी स्कूल में तिरंगा, देखें वीडियो]