businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार गिरे,सेंसेक्स 470 अंक लुढका

Source : business.khaskhabar.com | Jun 11, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets on low key, sensex down by 470 pointsमुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरूवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 469.52 अंकों की गिरावट के साथ 26,370.98 पर और निफ्टी 159.10 अंकों की गिरावट के साथ 7,965.35 पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 119.48 अंकों की मजबूती के साथ 26,959.98 पर खुला और 469.52 अंकों या 1.75 फीसदी गिरावट के साथ 26,370.98 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,000.14 के ऊपरी और 26,348.93 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 1 शेयर वेदांता (1.54 फीसदी) में तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे टाटा पावर (4.88 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.61 फीसदी), भेल (3.24 फीसदी), रिलायंस (3.17 फीसदी) और एक्सिस बैंक (3.10 फीसदी)। निफ्टी 32.85 अंकों की बढ़त के साथ 8,157.30 पर खुला और 159.10 अंकों या 1.96 फीसदी गिरावट के साथ 7,965.35 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,163.05 के ऊपरी और 7,958.25 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 182.70 अंकों की गिरावट के साथ 10,088.07 पर और स्मॉलकैप 167.57 अंकों की गिरावट के साथ 10,612.18 पर बंद हुआ। बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई, जिनमें वाहन (2.37 फीसदी), बैंकिंग (2.37 फीसदी), बिजली (2.31 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.03 फीसदी) और रियल्टी (1.96 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।