businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 416 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Jan 20, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets fall sensex down 416 points 425540मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 416.46 अंकों की गिरावट के साथ 41,528.91 पर और निफ्टी 127.80 अंकों की गिरावट के साथ 12,224.55 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 317.63 अंकों की तेजी के साथ 42,263.00 पर खुला और 416.46 अंकों या 0.99 फीसदी तेजी के साथ 41,528.91 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 42,273.87 के ऊपरी स्तर और 41,503.37 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी रही। पॉवरग्रिड (3.75 फीसदी), भारती एयरटेल (1.85 फीसदी), एशियन पेंट (0.95 फीसदी, आईटीसी (0.85 फीसदी) व आईसीआईसीआई बैंक (0.74 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- कोटक बैंक (4.70 फीसदी), रिलायंस (3.08 फीसदी), एनटीपीसी (2.48 फीसदी), ओएनजीसी (2.39 फीसदी) व टीसीएस (2.16 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 90.11 अंकों की गिरावट के साथ 15,618.86 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 57.53 अंकों की गिरावट के साथ 14,651.17 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 78.15 अंकों की तेजी के साथ 12,430.50 पर खुला और 127.80 अंकों या 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 12,224.55 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 12,430.50 के ऊपरी स्तर और 12,216.90 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से पांच सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (1.89 फीसदी), रियल्टी (0.71 फीसदी), यूटिलीटीज (0.45 फीसदी), बिजली (0.31 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.10 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- ऊर्जा (2.67 फीसदी) बैंकिंग (1.65 फीसदी) तेल एवं गैस (1.30 फीसदी), वित्त (1.26 फीसदी) और धातु (0.96 फीसदी)।

बीएसई के कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 931 शेयरों में तेजी और 1614 में गिरावट रही, जबकि 167 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। (आईएएनएस)

[@ 18 साल के लडके के पेट से निकला अविकसित भ्रूण!]


[@ हू-ब-हू मधुबाला जैसे लग रही है ये टीवी अभिनेत्री]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]