शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 285 अंक नीचे
Source : business.khaskhabar.com | Jan 30, 2020 | 

मुंबई। देश के शेयर
बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 284.84
अंकों की गिरावट के साथ 40,913.82 पर और निफ्टी 93.70 अंकों की गिरावट के
साथ 12,035.80 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
सेंसेक्स सुबह 181.48 अंकों की तेजी के साथ 41,380.14 पर खुला और 284.84
अंकों या 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 40,913.82 पर बंद हुआ। दिनभर के
कारोबार में सेंसेक्स ने 41,380.14 के ऊपरी स्तर व 40,829.91 के निचले
स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 8 शेयरों में तेजी रही।
बजाज-आटो (1.70 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.11 फीसदी), पॉवरग्रिड (1.07
फीसदी), एचडीएफसी (0.51 फीसदी) व एशियन पेंट (0.50 फीसदी) सर्वाधिक तेजी
रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- रिलायंस (2.51
फीसदी), नेस्ले इंडिया (2.31 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.13 फीसदी), अल्ट्रा
सीमेंट (1.91 फीसदी) व महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.84 फीसदी)।
बीएसई
के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में
198.07 अंकों की गिरावट के साथ 15,556.34 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 136.73
अंकों की गिरावट के साथ 14,703.96 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.25 अंकों की
तेजी के साथ 12,147.75 पर खुला और 93.70 अंकों या 0.77 फीसदी की तेजी के
साथ 12,035.80 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 12,150.30 के
ऊपरी और 12,010.60 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों
में गिरावट रही। इसमें ऊर्जा (2.29 फीसदी), तेल एवं गैस (1.83 फीसदी), तेज
खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.71 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.40 फीसदी) व धातु
(1.35 फीसदी) में प्रमुख रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक
रहा। कुल 772 शेयरों में तेजी और 1662 में गिरावट रही, जबकि 163 शेयरों के
भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। (आईएएनएस)
[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]
[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]
[@ छोटे पर्दे पर नए शो में नजर आएगी यह जोड़ी]