businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 161 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Feb 18, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets fall sensex down 161 points 430323मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 161.31 अंकों की गिरावट के साथ 40,894.38 पर और निफ्टी 53.30 अंकों की गिरावट के साथ 11,992.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 13.23 अंकों की गिरावट के साथ 41,042.46 पर खुला और 161.31 अंकों या 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 40,894.38 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,042.46 के ऊपरी स्तर और 40,610.95 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी रही। भारतीय स्टेट बैंक (1.08 फीसदी), इंफोसिस (1.02 फीसदी), पॉवरग्रिड (0.82 फीसदी), टेक महिंद्रा (0.65 फीसदी) व टीसीएस (0.55 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -भारती एयरटेल (3.05 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.44 फीसदी), मारुति (1.92 फीसदी), हीरो मोटो कॉर्प (1.35 फीसदी) व टाटा स्टील (1.19 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 93.43 अंकों की गिरावट के साथ 15,425.51 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 65.02 अंकों की गिरावट के साथ 14,467.43 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 17.55 अंकों की गिरावट के साथ 12,028.25 पर खुला और 53.30 अंकों या 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 11,992.50 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 12,030.75 के ऊपरी स्तर और 11,908.05 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से चार सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (0.52 फीसदी), तेल एवं गैस (0.21 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.12 फीसदी) व स्वास्थ्य सेवाएं (0.01 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -दूरसंचार (4.23 फीसदी), धातु (1.19 फीसदी), ऑटो (1.08 फीसदी), रियल्टी (0.97 फीसदी) व आधारभूत सामग्री (0.91फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 845 शेयरों में तेजी और 1655 में गिरावट रही, जबकि 154 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। (आईएएनएस)

[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]


[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]


[@ शाहरूख खान ने बताई ‘किंग आॅफ रोमांस’ बनने की पूरी कहानी]