businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी,सेंसेक्स 292अंक चढा

Source : business.khaskhabar.com | July 25, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock markets boom sensex gains 292 points 61609मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी देखी गई। सेंसेक्स 292.10 अंकों की तेजी के साथ 28,095.34 पर और निफ्टी 94.45 अंकों की तेजी के साथ 8,635.65 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स सुबह 49.28 अंकों की गिरावट के साथ 27,753.96 पर खुला और 292.10 अंकों या 1.05 फीसदी तेजी के साथ 28,095.34 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,110.37 के ऊपरी और 27,736.51 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के सभी 30 में से 26 शेयरों में तेजी देखी गई। मारूति (3.11 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (2.86 फीसदी), एशियन पेंट्स (2.25 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.12 फीसदी) और ओएनजीसी (1.91 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के चार शेयरों डॉ रेड्डी (3.62 फीसदी), गेल (1.04 फीसदी), बजाज-ऑटो (0.76 फीसदी) और टाटा स्टील (0.41 फीसदी) में गिरावट देखी गई।

निफ्टी सुबह 21.25 अंकों की गिरावट के साथ 8,519.95 पर खुला और 94.45 अंकों या 1.11 फीसदी तेजी के साथ 8,635.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,641.15 के ऊपरी और 8,517.20 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 122.95 अंकों की तेजी के साथ 12,400.20 पर और स्मॉलकैप 127.18 अंकों की तेजी के साथ 12,234.49 पर बंद हुआ। बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (1.65 फीसदी), वित्त (1.61 फीसदी), तेल और गैस (1.52 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.38 फीसदी) और ऊर्जा (1.34 फीसदी) में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई। सेंसेक्स में कारोबार का रूझान सकारात्मक रहा। कुल 1,715 शेयरों में तेजी और 994 में गिरावट रही, जबकि 203 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। (आईएएनएस)