शेयर बाजारों में जोरों की तेजी,सेंसेक्स 519 अंक ऊपर
Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2014 | 

मुंबई। देशभर के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी का जोरदार दौर बरकरार रहा, दोनों प्रमुख सूचकांकों ने कारोबार बंद होने के वक्त नए शिखर छुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 519.50 अंक (या 1.90 फीसदी) के जोरदार उछाल के साथ रिकॉर्ड 27,865.83 पर बंद हुआ जबकि कारोबार के दौरान उसने 27,894.32 के सर्वकालिक ऊंचे स्तर को छुआ था। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 153.00 अंक (या 1.87 फीसदी) की बढ़त के साथ 8,322.20 पर बंद हुआ, लेकिन इसने भी इससे पहले 8,330.75 के सर्वकालिक ऊंचे स्तर को छुआ था।
शुक्रवार सुबह बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 92.73 अंकों की तेजी के साथ 27,439.06 पर खुला था, जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 31.60 अंकों की तेजी के साथ 8,200.80 पर खुला था। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई।
मिडकैप 120.17 अंकों की तेजी के साथ 9,834.60 पर और स्मॉलकैप 103.49 अंकों की तेजी के साथ 10,930.95 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से 11 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। पूंजीगत वस्तु (2.66 फीसदी), तेल एवं गैस (2.19 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.96 फीसदी), बिजली (1.94 फीसदी) और धातु (1.91 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।