शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 370 अंक चढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Feb 12, 2020 | 

मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर
बाजार में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। आरंभिक घंटे के कारोबार के
दौरान सेंसेक्स 370 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा
की तेजी के साथ 12,200 के ऊपर बना हुआ था। सुबह 9.56 बजे सेंसेक्स पिछले
सत्र के मुकाबले 363.85 अंकों यानी 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 41,579.99 पर
कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 99.60 अंकों यानी
0.82 फीसदी की तेजी के साथ 12,207.50 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक
एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सत्र के
आरंभ में पिछले सत्र के मुकाबले 114.71 अंकों की बढ़त के साथ 41,330.85 पर
खुला और कारोबार 41,593.16 तक चढ़ा।
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक
एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले
सत्र के मुकाबले 43.10 अंकों की तेजी के साथ 12,151 पर खुलने के बाद
12,211.80 तक उछला।
विदेशी बाजारों में आई तेजी से भारतीय बाजार में कारोबारी रुझान मजबूत बना हुआ था। (आईएएनएस)
[@ कोहली के नाम से जुड़ी यह उपलब्धि, इस विशेष क्लब में शामिल, देखें...]
[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]
[@ टी-20 रैंकिंग: कोहली टॉप 10 में शामिल, राहुल 6ठे स्थान पर पहुंचे]