मजबूत शुरूआत के बाद मंद पड़ी शेयर बाजार की चाल
Source : business.khaskhabar.com | Oct 25, 2019 | 

मुंबई। विदेशी बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की
शुरुआत शुक्रवार को मजबूती के साथ हुई, लेकिन बाद में प्रमुख संवेदी
सूचकांकों में गिरावट आ गई। सेंसेक्स और निफ्टी में लाल निशान के साथ
कारोबार चल रहा था, जबकि सेंसेक्स शुरुआती घंटे के कारोबार के दौरान 200
अंक से भी ज्यादा उछला। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी
सूचकांक सेंसेक्स पूर्वाह्न् 10.08 बजे 5.52 अंक फिसलकर 39,014.87 पर बना
हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी
3.05 अंकों की कमजोरी के साथ 11,579.55 पर करोबार कर रहा था।
इससे
पहले सुबह नौ बजे सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 39,201.67 पर
खुला और 39,241.61 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सूचकांक 39,007.06
तक फिसला। पिछले सत्र में सेंसेक्स 39,020.39 पर बंद हुआ था।
निफ्टी
भी मजबूती के साथ 11,646.15 पर खुला और 11,646.90 तक पहुंचने के बाद
फिसलकर 11,568.20 तक आ गया। पिछले सत्र में निफ्टी 11,582.60 पर बंद हुआ
था। (आईएएनएस)
[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]
[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]
[@ ये ब्यूटीक्वीन वैक्यूमक्लीनर से शरीर करे साफ...]