businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ग्लोबल मार्किट के संकेतों से लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | May 19, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock market sensex and nifty fell sharply due to global market signals 515097नई दिल्ली । अमेरिकी बाजारों से रातोंरात कमजोर संकेतों को देखते हुए भारतीय इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में गुरुवार सुबह तेजी से गिरावट आई। बाजार खुलने से ठीक पहले हेम सिक्योरिटीज के प्रमुख-पीएमएस मोहित निगम ने कहा, "नकारात्मक वैश्विक बाजार संकेतों के बीच भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स आज भारी उथल-पुथल का सामना करने के लिए तैयार हैं। अमेरिकी बाजारों में जून 2020 के बाद से सबसे खराब बिकवाली देखी गई।

निगम ने कहा कि अमेरिका में बढ़ती मुद्रास्फीति के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था को झटके का सामना करना पड़ सकता है, जिससे ब्याज दरों में बढ़ोतरी और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

सुबह 9.17 बजे सेंसेक्स 1.8 फीसदी या 956 अंक नीचे 53,251 अंक पर था, जबकि निफ्टी 1.6 फीसदी या 265 अंक 15,975 अंक पर था।

इसके अलावा, वॉल स्ट्रीट के शेयरों में गिरावट के बाद अन्य एशियाई बाजारों में इक्विटी में भी गिरावट आई क्योंकि मुद्रास्फीति और कॉर्पोरेट आय के बारे में चिंताएं बढ़ी हैं।

--आईएएनएस

[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ भारत की बेखौफ बल्लेबाजी से बेहद प्रभावित बीसीसीआई चीफ गांगुली]


[@ घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म]