शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 800 अंक से अधिक उठा
Source : business.khaskhabar.com | May 30, 2022 | 

नई दिल्ली । घरेलू इक्विटी सूचकांकों ने पिछले सप्ताह से अपने लाभ को बढ़ाते हुए सोमवार को शुरुआती सत्र के दौरान तेजी से उछाल दर्ज किया।
सुबह 9.42 बजे सेंसेक्स 820 अंक ऊपर 55,705 पर, जबकि निफ्टी 241 अंक ऊपर 16,594 अंक पर था।
अन्य एशियाई बाजार भी हरे निशान में रहे।
हेम सिक्योरिटीज के पीएमएस प्रमुख मोहित निगम ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अर्थव्यवस्था सुस्ती की ओर गए बिना मौद्रिक नीति को मजबूत करने में सक्षम हो रही है, जिससे निवेशकों की आशाएं बढ़ रही हैं और प्रतिक्रिया के रूप में सूचकांक में उछाल आया है।
--आईएएनएस
[@ पिता ही निकला बेटी का कातिल, बदनामी के डर से...]
[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]
[@ अधेड़ ने कर्ज लेकर की दूसरी शादी, पत्नी गहने लेकर फुर्र ]