शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 693 अंक उछला, निफ्टी में 2.51 फीसदी की बढ़त
Source : business.khaskhabar.com | Mar 24, 2020 | 

मुंबई। कोरोना के कहर के चलते पिछले सत्र की भारी गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को रिकवरी आई। सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले करीब 693 अंकों की बढ़त के साथ 26,600 के उपर रहा, जबकि निफ्टी करीब 191 अंक चढ़कर 7,800 पर ठहरा। कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और विदेशी बाजारों से मिले सकरात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार रिकवरी आई। बता दें कि कि कोरोना संकट को लेकर निराशाजनक माहौल में बीते सत्र में घरेलू शेयर बाजार में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई थी।
काफी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 692.79 अंकों यानी 2.67 फीसदी की तेजी के साथ 26,674.03 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 190.80 अंकों यानी 2.51 फीसदी की तेजी के साथ 7,801.05 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 1,074.99 अंकों की तेजी के साथ 27,056.23 पर खुला और 27,462.87 तक उछला, हालांकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 25,638.90 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 238.05 अंकों की तेजी के साथ 7,848.30 पर खुला और 8,036.95 तक उछला जबकि कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 7,511.10 तक रहा।
बीएसई मिड-कैप सूचकांक पिछले सत्र से 151.98 अंकों यानी 1.56 फीसदी की तेजी के साथ 9,863.42 पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई स्मॉल-कैप सूचकांक पिछले सत्र से महज 4.75 अंकों की बढ़त के साथ 8,877.58 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी रही, जबकि 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में इन्फोसिस (12.69 फीसदी), बजाज फाइनेंस (9.78 फीसदी),हिंदुस्तान लीवर (8.34 फीसदी), रिलायंस (6.70 फीसदी) और मारुति (6.47 फीसदी) शामिल हैं। सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एम एंड एम (8.32 फीसदी), इंडसइंड बैंक (7.19 फीसदी), पावरग्रिड (3.73 फीसदी), आईटीसी (3.21 फीसदी) और एलएंडटी (2.13 फीसदी) शामिल हैं।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों के सूचकांकों में चार सेक्टरों के सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 15 में तेजी रही। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में आईटी (6.95 फीसदी), टेक (5.81 फीसदी), उर्जा (4.26 फीसदी), एफएमसीजी (3.13 फीसदी) और हेल्थकेयर (2.23 फीसदी) शामिल हैं। गिरावट वाले सेक्टरों में रियल्टी (2.01 फीसदी), कैपिटल गुड्स (0.73 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.50 फीसदी) और टेलीकॉम (0.21 फीसदी) शामिल हैं।
बीएसई पर कुल 2,642 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 973 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,495 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के आखिर में 174 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। (आईएएनएस)
[@ लॉडर्स पर बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर आकर खुश हूं: गांगुली]
[@ शारीरिक शोषण का शिकार हुई थी ये एक्ट्रेस ]
[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]