शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 1628 अंक ऊपर
Source : business.khaskhabar.com | Mar 20, 2020 | 

मुंबई। देश के शेयर
बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकाक सेंसेक्स 1627.73
अंकों की तेजी के साथ 29,915.96 पर और निफ्टी 482.00 अंकों की तेजी के साथ
8,745.45 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
सेंसेक्स सुबह 172.59 अंकों की तेजी के साथ 28,460.82 पर खुला और 1627.73
अंकों या 5.75 फीसदी तेजी के साथ 29,915.96 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार
में सेंसेक्स ने 30,418.20 के ऊपरी स्तर और 27,932.67 के निचले स्तर को
छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी रही। ओएनजीसी (18.58
फीसदी), अल्ट्रा सीमेंट (13.01 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (11.75
फीसदी), रिलायंस (11.24 फीसदी) व टीसीएस (9.90 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी
रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे-एचडीएफसी बैंक (1.39 फीसदी) व एचडीएफसी बैंक (0.88 फीसदी)।
बीएसई
के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक
447.04 अंकों की तेजी के साथ 11,141.38 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 391.46
अंकों की तेजी के साथ 10,113.36 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.00 अंकों की तेजी
के साथ 8,284.45 पर खुला और 482.00 अंकों या 5.83 फीसदी तेजी के साथ
8,745.45 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,883.00 के ऊपरी
स्तर और 8,178.20 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों
में तेजी रही। ऊर्जा (9.96 फीसदी), तेल एवं गैस (9.05 फीसदी), सूचना
प्रौद्योगिकी (8.36 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (8.11 फीसदी) व
प्रौद्योगिकी (7.98 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई में
कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1426 शेयरों में तेजी रही और में 1031
गिरावट रही, जबकि 148 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। (आईएएनएस)
[@ टीवी की इशिता को लगी गोली, रो पड़े फैंस]
[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]
[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]