businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बढ़ती वैश्विक चिंताओं के बीच शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरे

Source : business.khaskhabar.com | Dec 13, 2024 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 stock market fell sharply amid rising global concerns sensex nifty fell more than 1 percent 689381मुंबई । भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। सुबह करीब 10:51 बजे सेंसेक्स 1,017.03 अंक या 1.25 फीसदी गिरकर 80,272.93 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 306.80 अंक या 1.25 फीसदी गिरकर 24,241.90 पर पहुंच गया।

विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा भारी बिकवाली और बढ़ते अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और मध्य पूर्व में चल रहे संघर्षों के कारण बाजार में उथल-पुथल बनी हुई है। वहीं, दूसरी ओर 18 दिसंबर को फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर पर लिए जाने वाले निर्णय से बाजार में चिंता बढ़ गई है।



विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 12 दिसंबर को भारतीय बाजार में 3,560.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 2,646.65 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।



बाजार के जानकारों का कहना है कि निकट भविष्य में बाजार में प्रतिकूल और अनुकूल परिस्थितियां हैं। जानकारों ने कहा, "प्रतिकूल परिस्थितियां एफआईआई द्वारा फिर से बिकवाली की शुरुआत है, जिन्होंने कल 3560 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। भारत में हाई वैल्यूएशन को देखते हुए एफआईआई द्वारा बाजार में हर तेजी के साथ अधिक बिकवाली किए जाने की संभावना है।"



जानकारों ने आगे कहा, "अमेरिकी चुनाव के बाद डॉलर में तेजी आने के बाद से एफआईआई के लिए बिकवाली लाभदायक रही है। अनुकूल परिस्थितियां जो बाजार को सहारा दे सकती है वह घटती मुद्रास्फीति है।"



सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, एमएंडएम और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स की लिस्ट में थे।



व्यापक बाजार में, निफ्टी बैंक 839.65 अंक या 1.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,376.80 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 938.85 अंक या 1.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,082.85 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 391.85 अंक या 2.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,074.70 पर था।



सेक्टोरल फ्रंट पर, निफ्टी पीएसयू बैंक, धातु, रियलिटी, ऑटो, आईटी, फार्मा और एफएमसीजी सेक्टर में भारी बिकवाली देखी गई।



--आईएएनएस



 

[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]


[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]