गांधी जयंती के मौके पर शेयर बाजार बंद
Source : business.khaskhabar.com | Oct 02, 2018 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजार मंगलवार को गांधी जयंती के मौके पर बंद हैं। शेयर बाजार नियमित कारोबार के लिए बुधवार, 3 अक्टूबर को खुलेंगे।
इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार में नियमित कारोबार हुआ। सेंसेक्स 299.00 अंकों की तेजी के साथ 36,526.14 पर और निफ्टी 77.85 अंकों की तेजी के साथ 11,008.30 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार सुबह 47.11 अंकों की मजबूती के साथ 36,274.25 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.45 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10,930.90 पर खुला।
(आईएएनएस)
[@ उपहार में ये चीजें भूलकर भी ना लें और न ही दें ]
[@ घर में रखे इन पक्षियों के पंख, पैसों की तंगी होगी दूर]
[@ सालों पहले खोई डायमंड रिंग निकली गाजर के साथ ]