businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 59,000 के पार

Source : business.khaskhabar.com | Aug 24, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock market closed with slight gains sensex crosses 59000 523819मुंबई । यूरोपीय बाजारों और कुछ एशियाई बाजारों में कमजोरी के बावजूद बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में बेंचमार्क सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।

बंद के समय सेंसेक्स 54.13 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 59,085.43 पर और निफ्टी 27.45 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 17,604.95 पर बंद हुआ। कुल 2,118 शेयरों में तेजी आई है, 1,290 शेयरों में गिरावट आई है और 138 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

बीएसई पर इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख लाभ में रहे। बीएसई कैप गुड्स और बीएसई प्राइवेट बैंक इंडेक्स में सबसे अधिक उछाल आया।

बीएसई लार्जकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी चढ़ा, जबकि बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स क्रमश: 0.83 फीसदी और 0.80 फीसदी चढ़े।

कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के हेड ऑफ इक्विटी रिसर्च, श्रीकांत चौहान, ने कहा, "बाजार में सावधानी बरती जा रही है, जबकि प्रमुख बेंचमार्क सूचकांकों ने मामूली बढ़त हासिल की है और अधिकांश एशियाई और यूरोपीय बाजारों में कमजोर धारणा को दूर किया है।"

बेंचमार्क शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.9 फीसदी गिरा, जबकि हैंग सेंग इंडेक्स 1.2 फीसदी कम हुआ।

यूरोपीय शेयरों ने बुधवार को बिकवाली बढ़ा दी।

--आईएएनएस

[@ आप भी जानिए, क्यों तेजी से धडक रहा है परितोष का दिल]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड, एक्ट्रेस समेत 2 मॉडल्स अरेस्ट]