क्रिसमस के उपलक्ष्य में शेयर बाजार, मुद्रा बाजार बंद
Source : business.khaskhabar.com | Dec 25, 2018 | 

मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजार क्रिसमस के मौके पर मंगलवार को बंद हैं। इसके अलावा मुद्रा बाजार और वायदा बाजार भी बंद हैं। सभी बाजार 26 दिसंबर को नियमित कारोबार के लिए खुलेंगे। इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार में नियमित कारोबार हुआ। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 271.92 अंकों की गिरावट के साथ 35,470.15 पर और निफ्टी 90.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,663.50 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार सुबह 117.59 अंकों की मजबूती के साथ 35,859.66 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.9 अंकों की बढ़त के साथ 10,780.90 पर खुला था।
(आईएएनएस)
[@ आप जानते हैं आपका पर्स खाली क्यों रहता है?
]
[@ जब पति को खटकने लगे पत्नी!]
[@ घबराएं नहीं: आसानी से मुंह की दुर्गंध से पाएं छुटकारा]