businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मजबूत शुरुआत के बाद टूटा शेयर बाजार, 100 अंकों से ज्यादा फिसला सेंसेक्स

Source : business.khaskhabar.com | Jan 29, 2021 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 stock market breaks after strong start sensex slips over 100 points 466946मुंबई। घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार को तेजी के साथ हुई और सेंसेक्स 47,400 के ऊपर खुला लेकिन बाद में गिरावट आ गई। निफ्टी में भी लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था। आम बजट से पहले बाजार में बीते पांच दिनों में भारी गिरावट आई है। संसद का बजट सत्र शुक्रवार को दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ आरंभ हो गया है। अगले महीने एक फरवरी को अगले वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट संसद में पेश होने से पहले आज (शुक्रवार) थोड़ी देर में आर्थिक सवेक्षण सदन के पटल पर प्रस्तुत किया जाएगा।

सेंसेक्स दोहपर 12.15 बजे पिछले सत्र से 111.52 अंकों यानी 0.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 46,762.84 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 33.75 अंकों यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 13,783.80 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 549.11 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 47,423.47 पर खुला और 47,423.66 तक चढ़ने के बाद 46,738.70 तक फिसला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 129.05 अंकों की मजबूत बढ़त साथ 13,946.60 पर खुला और 13,966.85 तक उछला जबकि कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 3,776.40 रहा।  (आईएएनएस)

[@ परिवार और बढ़ाने की इच्छुक है ये हसीना]


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]