मुंबई। आम बजट आने से पहले घरेलू शेयर बाजार में शनिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 76 अंक से ज्यादा तक चढ़ा और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। मजबूत विदेशी संकेतों और आगामी बजट में सरकार द्वारा देश की आर्थिक विकास को रफ्तार देने की उम्मीदों से भारतीय शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ था। सुबह 10.14 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 69.99 अंकों यानी 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 40,793.48 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी इसी समय 12.70 अंकों यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 11,974.80 पर बना हुआ था।[@ चेज मास्टर के रूप में उभरे कोहली, रिकार्ड बुक में लिखा नए सिरे से अध्याय]
[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]
[@ मिताली ने कहा, 1999 में मुझे जब भारत के लिए खेलने का मौका मिला... ]