businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इस्पात निर्यात में 142 फीसदी वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | May 15, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 steel exports surge 142 percent 212958कोलकाता। देश में इस्पात निर्यात का आंकड़ा अप्रैल माह में आयात से आगे निकल गया। अप्रैल माह में 7.47 लाख टन इस्पात का निर्यात किया, जो पिछले वर्ष इसी अवधि के 3.08 लाख टन से 142 फीसदी अधिक रहा।

केंद्रीय इस्पात मंत्रालय की तरफ से जारी एक रपट के अनुसार, अप्रैल माह में इस्पात का आयात 23 फीसदी घटकर 5.04 लाख टन रहा, जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 6.54 लाख टन था।

संयुक्त संयंत्र समिति की रपट के अनुसार, ‘‘अप्रैल, 2017 में कुल तैयार इस्पात के निर्यात में अप्रैल, 2016 की अपेक्षा 142 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया, जो 7.47 लाख टन रहा। हालांकि मार्च, 2017 की अपेक्षा इसमें 54 फीसदी की गिरावट आई। कुल तैयार इस्पात का आयात अप्रैल, 2017 में 5.04 लाख टन रहा, जो अप्रैल, 2016 की अपेक्षा 23 फीसदी कम है, जबकि मार्च, 2017 की अपेक्षा 16 फीसदी कम है।’’

मौजूदा वित्त वर्ष 2017-18 के प्रथम महीने में भारत की कुल इस्पात खपत 3.4 फीसदी बढक़र 60.15 लाख टन रही। हालांकि मार्च, 2017 की तुलना में इसमें 22 फीसदी की कमी दर्ज की गई।

अप्रैल, 2017 में कुल इस्पात उत्पादन में बिक्री योग्य इस्पात के उत्पादन में 8.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो 84.3 लाख टन रही।

हालांकि मार्च, 2017 की तुलना में इस्पात के उत्पादन में 8.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

देश के अग्रणी इस्पात उत्पादकों -सेल, आरआईएनएल, टीएसएल, एस्सार, जेएसडब्ल्यूएल और जेएसपीएल- ने मिलकर अप्रैल, 2017 में 47.86 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया, जो बीते वित्त वर्ष की अपेक्षा 11 फीसदी अधिक रहा।

शेष 44.78 लाख टन इस्पात का उत्पादन अन्य इस्पात उत्पादकों ने किया, जिसमें छह फीसदी की वृद्धि देखी गई। (आईएएनएस)

[@ ये लकी चार्म बदल देंगे आपका भाग्य]


[@ ये दुनिया का सबसे ऊंचा व लंबा कांच से बना ब्रिज]


[@ क्यों काटा ब्रह्मा का 5वां सिर, जानें-शिव के 19 अवतार]