businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्पाइसजेट ने बोइंग से चालीस 737मैक्स विमान खरीदेगी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 20, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 spicejet will buy forty737 max aircraft from boeing 228289नई दिल्ली/पेरिस। किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि उसने चालीस 737 मैक्स विमानों के लिए बोइंग कंपनी के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘करीब 4.74 अरब डॉलर की वर्तमान कीमत का यह सौदा 20 नए 737 मैक्स 10 के नए ठेके तथा बीस 737 मैक्स 8 विमान, जो स्पाइसजेट के पास पहले से हैं, के रूपांतरण को लेकर किया गया है।’’

स्पाइसजेट के बेड़े में 35 बोइंग 737 विमान तथा 10 बॉमबार्डियर क्यू400एस विमान हैं। कंपनी की योजना साल 2020 तक परिचालन बेड़े में विमानों की संख्या 100 करने की है, इसलिए नए 737मैक्स विमानों का सौदा किया गया है।

विमानन कंपनी के मुताबिक, पहले 737 मैक्स की आपूर्ति साल 2018 में की जाएगी।

स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘‘बोइंग 737 के एक संचालक होने और 737 मैक्स के ग्राहक होने के नाते हमें 737 मैक्स 10 को लांच करने पर गर्व है, जो भारत में पहली एयरलाइन होगी, जिसने 737 के नवीनतम संस्करण के ठेके दिए हैं। इससे हमें लागत घटाने और राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी।’’

[@ प्यार की कोई उम्र नहीं होती है, प्यार तो...]


[@ ‘रिहाना के कपड़ों ने फैशन की कई सीमाओं को तोड़ा’]


[@ B.Special: फोटोशूट, ड्रग्स, इस्लाम धर्म, जोगन...जुड़े ममता से ये विवाद]