businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्पाइसजेट का शुद्ध लाभ 61 फीसदी गिरा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 05, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 spicejet net profit falls 61 percent 222601नई दिल्ली/मुंबई। वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में विमानन कंपनी स्पाइसजेट के मुनाफे में 61.40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

कंपनी ने शनिवार को कहा कि नोटबंदी और ईंधन लागत में वृद्धि के कारण यह गिरावट आई है।

एयरलाइंस के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में उसका मुनाफा घटकर 41.63 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की समान तिमाही में यह 107.87 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय में 10.22 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 1,625.72 करोड़ रुपये रही, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,474.99 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी ने मुनाफे में 4.24 फीसदी की गिरावट दर्ज की है और यह 430.7 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 449.78 करोड़ रुपये थी।

वहीं, परिचालन आय में 21.68 फीसदी की तेजी आई और यह 6,191.26 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में यह 5,088.07 करोड़ रुपये थी।

स्पाइसजेट के मुख्य प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘‘लगातार दो साल से लाभ में रहने, एयरक्राफ्ट के रिकार्ड ऑर्डर देने और देश के सबसे बड़े क्षेत्रीय ऑपरेटर के रूप में उभरने से यह तथ्य साबित होता है कि स्पाइसजेट अपनी दीर्घकालीन विकास रणनीति पर दृढ़ता से चल रही है।’’
(आईएएनएस)

[@ इस पत्थर से दही जमाते हैं गांव के लोग ]


[@ यह है LaFerrari की 500वीं कार, हर मायने में खास]


[@ ये हैं चुडैलों के गांव, तस्वीरें देख दंग रह जाएंगे आप]