स्पाइसजेट ने खुदरा उद्यम शुरू किया
Source : business.khaskhabar.com | Jun 14, 2017 | 

नई दिल्ली। सस्ती विमानन कंपनी, स्पाइसजेट ने अपना खुदरा उद्यम स्पाइसस्टाइल लांच किया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि नए उद्यम से उसके राजस्व में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
विमानन कंपनी के सूत्रों ने बताया कि कंपनी के खुदरा उद्यम का लक्ष्य पहले साल में 150 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करना है।
सूत्रों के मुताबिक, स्पाइसस्टाइल की स्थापना में एयरलाइन ने 15 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
कंपनी ने कहा कि नए उद्यम से उसकी सहायक राजस्व आय में बढ़ोतरी की उम्मीद है, जो पिछले दो सालों में छह फीसदी से बढक़र 17 फीसदी हो गई है।
स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘इस नई रोमांचक यात्रा में, हम अपने उत्पादों के विशेष श्रेणी के वितरण के लिए प्रमुख ई-कॉमर्स मार्केटप्लेसेस के साथ करार करेंगे, जिसे हमारी उड़ानों के साथ ही स्पाइसस्टाइल डॉट कॉम पर जाकर भी खरीदा जा सकता है।’’
(आईएएनएस)
[@ सोते समय सिरहाने नहीं रखें ये 5 चीजें]
[@ इस पौधे को छूने से जा सकती है आपकी जान!]
[@ सावधान! ताजा सब्जियां भी दे सकती हैं रोग
]