businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्पाइसजेट का बोइंग से 26000 करोड का सौदा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 12, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 spicejet boeing ink 20000cr deal for 42 aircraftsहैदराबाद। स्पाइसजेट ने विमान निर्माता कंपनी बोइंग से 42 विमानों की आपूर्ति के लिए बुधवार को उसके साथ 26,000 करोड रूपये (4.4 अरब डॉलर) के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। देश के सबसे बडे नागरिक उड्डयन व्यापार मेले इंडिया एविएशन 2014 के उद्घाटन के अवसर पर इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

इस घोषणा के साथ स्पाइसजेट ने बोइंग को कुल 90 विमानों का ठेका दे दिया है जिसमें 737-800, 737-900-ईआर और अब 737 मैक्स श्रेणी के विमान शामिल हैं। कंपनी ने अब तक 37 विमानों की आपूर्ति हासिल की है। बोइंग कमर्शियल एयरप्लेंस के एशिया प्रशांत और भारतीय बिक्री खंड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश केस्कर ने संवाददाताओं से कहा कि स्पाइसजेट को पहले 737-8 मैक्स विमान की आपूर्ति 2018 में होगी। केस्कर और सन समूह के समूह मुख्य वित्तीय अधिकारी एसएल नारायणन ने नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह की मौजूदगी में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस श्रेणी के विमान को सबसे पहले 2017 में सााउथवेस्ट एयरलाइंस की सेवा में शामिल किया जाएगा।

 केस्कर ने कहा,737 मैक्स की क्षमता से स्पाइसजेट को देश की सबसे पसंदीदा किफायती विमानन कंपनी बनने में मदद मिलेगी। 737 मैक्स के लिए अब तक 1,800 से अधिक ठेके हासिल हो चुके हैं। प्रतिस्पर्धी विमानों की तुलना में इसके संचालन पर प्रत्येक सीट पर आठ फीसदी कम लागत आएगी। केस्कर ने कहा,हम मैक्स 7, मैक्स 8 और मैक्स 9 तीन संस्करणों का निर्माण कर रहे हैं और तीनों में कम रखरखाव खर्च है।

केस्कर ने कहा कि यह विमान 737-800 का एक अलग संस्करण है और इसमें 14 फीसदी ईंधन बचत होती है। इस विमान के डैने अपेक्षाकृत बडे हैं और इसमें नए इंजन का इस्तेमाल किया गया है। नारायणन ने कहा, स्पाइसजेट ने जब से काम करना शुरू किया है, तब से बोइंग नेक्स्ट-जेनरेशन 737 उसके बेडे में प्रमुख विमान रहे हैं और इन विमानों ने अपनी मजबूती, विश्वसनीयता और किफायत से हमारे पसंद की पुष्टि की है।